डिजिटल डेमोक्रेसी
डिजिटल लोकतंत्र
जानकारी तक पहुँचने, अधिकारों-बुनियाद सेवाओं को प्राप्त करने और शासन व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए।
ई-दस्तक केंद्र
डिजिटल सोशल एक्शन लैब्स चुनिंदा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर डिजिटल असमानता को कम करने की कोशिश करती है।
ई-वालंटियर्स
ये वे उर्जावान लोग हैं जो अपने समुदाय में डिजिटल साक्षरता के विभिन्न आयामों पर काम कर रहे हैं। इनमें महिलायें हैं, प्रौढ़ हैं और युवा भी हैं।
कहानियाँ और सीख
ऑनलाइन शिकायत पर सुधरे हैंडपंप, मिला पीने का साफ पानी
जब उनका परिचय ई-दस्तक केंद्र और ई-वालेंटियर से नहीं था, तब उनके लिए पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं था। हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले की बृजपुर ग्राम पंचायत के गिरवानी टोले की। आदिवासी बहुल इस टोले में करीब 150 परिवार रहते हैं। इनमें से सर्वाधिक 110 आदिवासी परिवार हैं। इनके पेयजल के लिए दो हैंडपंप और एक बोर है। हैंडपंप ज्यादातर समय बंद ही रहते थे। मैकेनिक ढूंढे नहीं मिलता था। लोग ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव से शिकायत करते तब भी समाधान नहीं होता था।
वंचित समुदाय के वे चेहरे जो ई वालंटियर्स बनकर ला रहे बदलाव...
ई