डिजिटल डेमोक्रेसी
ई-दस्तक केंद्र
ई दस्तक केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल डिवाइड को कम करने की एक कड़ी है। यह एक ऐसी जगह है जहां कोई भी व्यक्ति जिसे इंटरनेट से संबंधित काम की जरूरत है, उसका उपयोग कर सकता है। यह इंटरनेट तकनीक और नॉलेज दोनों का समुदाय के हित में किया गया प्रयास है। यहां ई-प्रारूप में विभिन्न योजनाओं और ज्ञान के भंडार हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि समुदाय में ही होने से एमपी आनलाइन MP Online कियोस्क या लोकसेवा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं है, वह सारे काम ई दस्तक केन्द्र समुदाय में ई वालंटियर की मदद से कर रहा है जिससे समय, श्रम और पैसों की बचत होती है।