डिजिटल डेमोक्रेसी
ई-वालंटियर्स
यह समुदाय के वह उर्जावान युवा हैं जो अपने समुदाय में डिजिटल साक्षरता के विभिन्न आयामों पर काम कर रहे हैं। इन्होंने पहले खुद इंटरनेट का बेहतर और प्रभावी इस्तेमाल सीखा, अपने काम में लिया और अब वह सामुदायिक परिवर्तन में इंटरनेट टूल्स का उपयोग कर रहे है। आज यह युवा सोशल मीडिया, जीमेल, यूट्यूब और ऐसी ही जानकारियों के भंडार का स्वयं के विकास के लिए उपयोग कर रहे हैं । इसके साथ ही अपने समुदाय की समस्याओं को दूर करने में मदद कर रहे हैं जैसे समग्र आईडी, खसरा—खतौनी, आधार कार्ड या वृद्धावस्था पेंशन या पीडीएस दुकान से राशन की जानकारी अपने मोबाइल फोन से ही निकाल रहे हैं और गांव वालों को अवगत करा रहे हैं। इसमें विभिन्न आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का सही उपयोग भी इसमें शामिल है। मध्यप्रदेश के चार जिलों की चार पंचायतों में आज ऐसे सौ ई वालंटियर युवा डिजिटल डिवाइड को दूर करने में अपना योगदान दे रहे हैं।